खुद को बैंक अधिकारी बता करते थे ठगी, पुलिस ने 13 जालसाजों को किया गिरफ्तार

भाषा भाषा
क्राइम Updated On :

देवघर। झारखंड के देवघर में पुलिस ने छापा मारकर 13 साइबर अपराधियों को धर दबोचा और उनके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, कार, बाइक और अन्य सामान बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया, गुप्त सूचना के आधार पर 14 दिसंबर की रात सारठ थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में छापेमारी की गई।

आरोपी खुद को बैंक का अधिकारी बताकर लोगों को एटीएम बंद होने एवं उसे चालू कराने के लिए सहयोग करने की बात बता कर ठगी करते थे। आरोपी केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर लोगों से ओटीपी नंबर एवं आधार कार्ड नंबर पूछकर उनके आधार लिंक खाता से पैसे की ठगी कर लेते थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गूगल पर विभिन्न प्रकार के पेमेंट ऐप एवं बैंक के फर्जी कस्टमर केयर नंबर के स्थान पर अपना फर्जी नंबर डाल देते थे और लोगों की सहायता करने के नाम पर सूचनाएं प्राप्त कर ठगी करते थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया, आरोपियों के पास से मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम, पासबुक, चेकबुक, लैपटॉप, स्वाइप मशीन, पांच बाइक, एक कार तथा नकदी समेत कुछ अन्य सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।