गोपाल खेमका हत्याकांड: पुलिस ने किया एनकाउंटर, मारा गया उमेश को हथियार देने वाला राजा

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
क्राइम Updated On :

गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार (08 जुलाई, 2025) की सुबह एक आरोपी का एनकाउंटर कर दिया। आरोपी राजा ने शूटर उमेश को हथियार उपलब्ध कराए थे। हत्याकांड की जांच को लेकर एसआईटी (SIT) और एसटीएफ (STF) रेड करने गई थी। इस दौरान पुलिस को देखते ही राजा ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह मारा गया।

एनकाउंटर की घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया इलाके की है। बताया जा रहा है कि पुलिस जब गई तो राजा घर से बाहर निकलकर भागने लगा। वहीं पर पास में ईंट-भट्ठा के पास वह पुलिस पर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगा। पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा में गोली चलाई। उसे पकड़ने के लिए फायरिंग की लेकिन वह जवाबी फायरिंग में ढेर हो गया। घटना के बाद ईंट-भट्ठा के पास काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

बताया जाता है कि राजा अवैध तरीके से हथियार का निर्माण और बिक्री करता था। उसी से शूटर उमेश ने संपर्क किया था। हथियार लेने के बाद पटना के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की उसने हत्या कर दी थी।

बता दें कि चार जुलाई की देर रात गोपाल खेमका की पटना में हत्या हुई थी। इस घटना के बाद जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इस मामले में अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है। हत्या में शामिल शूटर उमेश को सोमवार को पटना सिटी इलाके से पकड़ा गया था। मास्टरमाइंड अशोक भी गिरफ्तार किया जा चुका है। कई लोग हिरासत में लिए गए हैं।

आज (मंगलवार) पुलिस इस मामले में पूरी जानकारी दे सकती है। हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन जमीन विवाद का मामला हो सकता है। गोपाल खेमका पटना ही नहीं बल्कि बिहार के बड़े बिजनेसमैन थे।



Related