लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 17 वर्षीय दलित युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। समचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार 17 वर्षीय युवती स्कूल में स्कॉलरशीप के लिए फार्म भऱने गई थी। खबरों के अनुसार युवकी की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
हत्या के मामले में अभी पुलिस की तरफ के किसी प्रकार का बयान नहीं आया है।
एक और मेधावी की हत्या#लखीमपुर के नीमगांव इलाके में दलित युवती की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। युवती घर से स्कॉलरशिप फार्म भरने निकली थी। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। @Uppolice@rohini_sgh https://t.co/qI3YpJdXhV pic.twitter.com/xSBnx6ErTS
— Prashant Shukla (प्रशान्त शुक्ल) (@JournoPrashant) August 25, 2020
खबरों के अनुसार युवकी की शव गांव के पास ही एक सूखे तालाब में मिला है और शव के पास से हत्या में उपयोग किया गया चाकू भी मिला है। इस संबंध में दैनिक भास्कर और अधिक जानकारी एकत्र कर रहा और आपको शीघ्र उपलब्ध कराएगा।
Mutilated body of 17-year-old girl found in a village in Lakhimpur Kheri: police
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2020