लखीमपुर खीरी में 17 वर्षीय दलित युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या,रेप की भी आशंका

मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
क्राइम Updated On :

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के   लखीमपुर खीरी में 17 वर्षीय दलित युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। समचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार 17 वर्षीय युवती स्कूल में स्कॉलरशीप के लिए फार्म भऱने गई थी। खबरों के अनुसार युवकी की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।

हत्या के मामले में अभी पुलिस की तरफ के किसी प्रकार का बयान नहीं आया है।

खबरों के अनुसार युवकी की शव गांव के पास ही एक सूखे तालाब में मिला है और शव के पास से हत्या में उपयोग किया गया चाकू भी मिला है। इस संबंध में दैनिक भास्कर और अधिक जानकारी एकत्र कर रहा और आपको शीघ्र उपलब्ध कराएगा।