मेदिनीनगर। पलामू शहर थानान्तर्गत भट्ठी मोहल्ले में आपराधिक तत्वों के बीच बृहस्पतिवार को आपसी विवाद में हुई बमबाजी में एक व्यक्ति घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार एक बाईक पर सवार दो युवक अचानक मोहल्ले में पहुंचे और गुड्डू खान (31) को निशाना बना कर उस पर बम फेंका और फरार हो गये।
इस वारदात में गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद मोहल्ले के लोग उसे तत्काल मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बमबाजी की यह घटना आपसी रंजिश का नतीजा है । यह छोटू पासवान हत्या कांड से जुङ़ी है जिसकी हत्या पिछले साल हुई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बमबाजी की घटना के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
इस बीच पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि हमले में सुतली बम का प्रयोग किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। विशेष विवरण की प्रतीक्षा है।
