बांदा। जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र के बरगहनी गांव में पानी की पाइप लाइन दरवाजे से निकालने को लेकर हुए विवाद में भाई और भतीजों ने एक बुजर्ग व्यक्ति की डंडों से पीट पीट कर कथित रूप से हत्या कर दी।
देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मेंद्र कुमार ने बताया “बरगहनी गांव में पानी की पाइपलाइन दरवाजे से निकालने को लेकर सोमवार की रात करीब नौ बजे हुए विवाद में संजय सिंह के साथ उसके चचेरे भाई और चाचा मारपीट करने लगे। इसी दौरान संजय के पिता बलवीर सिंह (60) उसे बचाने गए तो उनपर भी डंडों से हमला किया गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए।”
कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल बलवीर सिंह को उनके परिजन इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान ही देर रात में उनकी मौत हो गयी है। वहीं इस घटना में घायल हुए संजय का इलाज चल रहा है।
एसएचओ कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायल संजय की तहरीर पर एक महिला सहित मृतक के दो भतीजों और एक भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज आरोपी यशवीर व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृत बुजुर्ग के दूसरे बेटे संदीप ने बताया कि घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर खेत में उनका सबमर्सिबल पंप (बोरिंग) है। एक माह पूर्व इसी सबमर्सिबल पंप से पानी की पाइपलाइन वे रिश्तेदारों के दरवाजे से अपने घर तक ले गए जिसका चचेरे भाई विरोध करते रहे थे। इसी मुद्दे पर सोमवार रात विवाद होने के बाद उनके भाई और पिता पर हमला किया गया।