नोएडा में उद्योगपति की पत्नी ने की आत्महत्या, ढाई वर्ष पूर्व ही ली थी सात फेरे


सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के एसीई सिटी सोसाइटी में रहने वाले रामेंद्र कुमार की ग्रेटर नोएडा में फैक्टरी है। शुक्रवार सुबह उनकी पत्नी 28 वर्षीय मोनी राजपूत ने अपने फ्लैट की 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।



नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के एसीई सिटी सोसाइटी में रहने वाले एक उद्योगपति की पत्नी ने 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की ढाई वर्ष पूर्व शादी हुई थी।

सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के एसीई सिटी सोसाइटी में रहने वाले रामेंद्र कुमार की ग्रेटर नोएडा में फैक्टरी है। शुक्रवार सुबह उनकी पत्नी 28 वर्षीय मोनी राजपूत ने अपने फ्लैट की 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

एसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतका कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना महिला के परिजन को दे दी गई है। इस मामले में परिजन की तरफ से कोई शिकायत मिलती है तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।