अपहृत छात्र की हत्या, गोविंद सागर बांध में तैरता मिला शव

शहर के पटेल नगर से शुक्रवार शाम घर से रहस्यमय ढंग से छात्र गायब हो गया था। उसके हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए थे। पुलिस अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक छात्र का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर शव को हत्यारों ने गोविंद सागर बांध में फेंक दिया। सोमवार की शाम छात्र का शव पानी में तैरता हुआ मिला। शहर के पटेल नगर से शुक्रवार शाम घर से रहस्यमय ढंग से छात्र गायब हो गया था। उसके हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए थे। पुलिस अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

सीओ सिटी राजा सिंह ने बताया, शहर के पटेल नगर स्थित अपने मामा के मकान में खाना खाने के बाद शुक्रवार की शाम करीब सात बजे रहस्यमय ढंग से अपहृत हुए छात्र पुष्पेंद्र पटेल (16) का शव सोमवार सुबह करीब दस बजे गोविंद सागर बांध के पानी में तैरता हुआ पुलिस ने बरामद किया है। उसके हाथ-पैर और मुंह टेप से बंधे हुए थे।

सीओ ने बताया, छात्र झांसी के एक विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था, वह दीपावली का त्योहार मनाने यहां आया था। छात्र के परिजनों ने कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज करवाई थी। छात्र का शव मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ अपहरण, हत्या और शव छिपाने की धाराओं में मुकदमा दर्जकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया, फिलहाल घटना में शामिल अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस और सर्विलांस की टीमें सक्रिय कर दी गयी हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

First Published on: November 16, 2020 4:41 PM
Exit mobile version