शामली। जिले में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े पैट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने एक सेल्समैन की कनपटी पर पिस्टल लगाकर पैट्रोल पंप के सभी कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने पैट्रोल पंप के मैनेजर से करीब 1.75 लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। मैनेजर का आरोप है कि लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी हत्या की नीयत से गोली भी चलाई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। शातिर बदमाश पैट्रोल पंप पर लगे कैमरों की डीवीआर भी लेकर फरार हो गए।
लॉकडाउन के बाद बढ़ी बेरोजगारी से अपराधों में भी वृद्धि होती नजर आ रही है। शामली जिले में पुलिस की सख्ती के बावजूद बदमाश खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया, जब तीन नकाबपोश शातिर बदमाशों ने दिनदहाड़े शामली शहर के एक पैट्रोल पंप पर धावा बोलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। फुलप्रूफ प्लानिंग के तहत की गई लूट के बाद बदमाश मौके से सुरक्षित भागने में भी कामयाब हो गए।
इस तरह वारदात को दिया अंजाम
शामली शहर के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के सहारनपुर रोड पर हिंदुस्तान पैट्रोल पंप पर शुक्रवार की दोपहर लूट की वारदात सामने आई। पैट्रोल पंप के कर्मचारियों के अनुसार तीन नकाबपोश बदमाश सीडी-100 बाइक पर सवार होकर पैट्रोल पंप पर पहुंचे थे। तीनों नकाबपोशों ने पैट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन गौरव से बाइक में 105 रूपए का पैट्रोल डलवाया, लेकिन रूपए मांगने पर एक बदमाश ने एंटी से पिस्टल निकालकर सेल्समैन गौरव की कनपटी पर रख दिया। दो अन्य बदमाशों ने भी तमंचे निकालकर पैट्रोल पंप के अन्य सेल्समैन को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश पंप के मैनेजर राहुल के पास पहुंचे, जहां बदमाशों ने हथियारों के बल पर मैनेजर से 1.75 लाख रूपए लूट लिए।
पैट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूट की वारदात प्रकाश में आई है। पैट्रोल पंप कर्मचारियों के ब्यानों के आधार पर कई टीमों को अपराधियों की पड़ताल में लगा दिया गया है। पीडित पक्ष की तहरीर पर मुकदमाती कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही केस को वर्कआउट कर लिया जाएगा। विनीत जायसवाल, एसपी शामली
मैनेजर पर चलाई गोली, डीवीआर भी ले गए साथ
पैट्रोल पंप के मैनेजर राहुल ने पुलिस को बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसे जान से मारने की नीयत से गोली भी चलाई, लेकिन गोली उसके बगल से होकर निकल गई। मैनलेजर ने बताया कि बदमाश लूटपाट की वारदात के बाद पैट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर लेकर शामली की ओर फरार हो गए। इसके बाद मैनेजर ने पैट्रोल पंप के मालिक श्रीपाल गोयल को वारदात की जानकारी दी।
पैट्रोल पंप पर दिनदहाड़े हुई लूटपाट की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर वारदात के समय पैट्रोल पंप पर मौजूद सभी कर्मचारियों के ब्यान दर्ज किए। कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों की बाइक पर कोई नंबर लिखा हुआ नही था।