
उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है। मथुरा डीआईजी/एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में एक लाख का ईनामिया दुर्दांत अपराधी फ़ाती असद पुत्र यासिन गढ़ मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ मारा गया है। अपराधी के विरुद्ध तीन दर्जन से ज़्यादा लूट, डकैती, हत्या के ज्ञात मुक़दमे है।
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि इसके साथ आज सुबह हाईवे थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ यह दुर्दान्त अपराधी घायल हुआ, अस्पताल में डॉक्टर ने इसे मृत घोषित किया। यह कुख्यात छैमार गिरोह का सरग़ना था। साथ ही यह मथुरा से वांछित था। पुलिस ने बताया कि यह अंतर्राज्यीय गिरोह का सरग़ना था और इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में मुक़दमे दर्ज थे। उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराध उन्मूलन के विरुद्ध यह एक बड़ी सफलता है।
पुलिस के मुताबिक दुर्दांत अपराधी का आपराधिक इतिहास था। अपराधी पर देश के अलग-अलग राज्यों में अपराध दर्ज थे।