मिलावटी शराब बेच रहे पांच लोगों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार


नोएडा में थाना सेक्टर24पुलिस ने दिलीप नामक एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से24पव्वा देसी शराब बरामद किया है।सभी मामलों में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


भाषा भाषा
क्राइम Updated On :

नोएडा। कोविड-19 संकट के कारण
लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान मिलावटी शराब बेच रहे पांच लोगों को जनपद
गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र ने बताया कि थाना
सेक्टर-49 पुलिस ने 25 अप्रैल को एक
सूचना के आधार पर कार्रवाई करने हुए बरौला गांव से राकेश कुमार तथा विजय नामक दो
शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि दोनों के पास से चार लीटर मिलावटी शराब, 48 पव्वे देसी शराब और 200 ग्राम यूरिया
बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया है कि
वे हरियाणा से शराब तस्करी करके लाते हैं और उसमें यूरिया मिलाने के बाद उसे उत्तर
प्रदेश मार्का बोलतों में भरकर बेचते थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने विघ्नेश्वर और बलराम नामक दो
शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच लीटर मिलावटी शराब बरामद किया है। अभिनेंद्र ने
बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने दिलीप नामक एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर
उसके कब्जे से 24 पव्वा देसी शराब बरामद किया है। सभी मामलों में
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।