यूपी में बदमाशों ने व्यक्ति को मारा चाकू फिर पेट्रोल छिड़ककर ज़िंदा जलाया

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक दहला देने वाली खबर आई है। यहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने पचपेड़वा थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

सुधीर के बेटे सोनू सिंह ने बताया कि लखनऊ पहुंचते ही पिता ने दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा दुर्गेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भेजी गई है। मृतक की बेटी शिल्पी सिंह की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में दो अज्ञात बदमाशों ने सुधीर कुमार सिंह (43) पर रविवार को चाकुओं से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया और बाद में उस पर पेट्रोल डाल कर जला दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे सुधीर को अस्पताल लेकर गयी जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। हालांकि सुधीर को बचाया नही जा सका और अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने बताया कि पचपेड़वा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये तीन टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है, पुलिस पूछताछ कर रही है।

First Published on: May 17, 2021 1:57 PM
Exit mobile version