नोएडा। बिसरख थानाक्षेत्र की ईको विलेज सोसायटी में 17वें मंजिल से गिरकर महिला एवं उसके बेटे की हुई मौत के सिलसिले में उसके मायकेवालों ने उसके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
सहायक पुलिस आयुक्त योगेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को इकोविलेज सोसायटी में प्रियंका त्यागी और उसके तीन वर्षीय बेटे प्रियांश की 17वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। प्रियंका के ससुरालवालों ने घटना के समय बताया था कि उसने आत्महत्या की।
प्रियंका के पिता मुनिराज त्यागी ने सोमवार रात को बिसरख थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि उसकी बेटी तथा नाती की दहेज के लिए हत्या की गई है।
उनका आरोप है कि शादी के समय से ही प्रियंका के ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे थे तथा वे दहेज में 10 लाख रुपए और कार की मांग कर रहे थे।
इस मामले में उन्होंने प्रियंका के पति निशांत त्यागी, सास निर्देश, ससुर सुबोध, ननंद रीमा और देवर वरुण के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।