सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर युवक को उतारा मौत के घाट


दिल्ली में सार्वजनिक स्थल पर थूकने को लेकर दो युवकोके बीच हुई लड़ाई के बाद 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान भाई वीर सिंह मार्ग, कर्नाटक संगीत सभा के निवासी अंकित के रूप में हुई है।


भाषा भाषा
क्राइम Updated On :

नई दिल्ली। दिल्ली में सार्वजनिक स्थल पर थूकने को लेकर दो युवको के बीच हुई लड़ाई के बाद 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान भाई वीर सिंह मार्ग, कर्नाटक संगीत सभा के निवासी अंकित के रूप में हुई है। वह एक चालक के तौर पर यहां काम करता था।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को अंकित ने मंदिर मार्ग इलाके में प्रवीण नामक एक युवक के थूकने पर आपत्ति जताई और उनके बीच बहस हो गई। जिसके बाद बुधवार को मध्य दिल्ली में शहीद भगत सिंह कॉम्प्लेक्स में दोनों के बीच लड़ाई हो गई।

पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल ने बताया कि अंकित और राजा बाजार निवासी 29 वर्षीय नेटवर्क इंजीनियर प्रवीण के बीच थूकने के मुद्दे पर लड़ाई हो गई। लड़ाई के दौरान दोनों घायल हो गए और उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार इस लड़ाई में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में अंकित के शरीर से अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस उपायुक्त सिंघल ने बताया कि इस झगड़े के संबंध में पुलिस ने प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।