नाइजीरियन साइबर ठगों ने आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को निशाना बनाने की कि कोशिश


फोन करने वाले व्यक्ति ने अमिताभ से कहा कि अगर वह उस व्यक्ति का वारिस बना कर यह धनराशि बैंक से हासिल कर लेगा, जिसमे दोनों की हिस्सेदारी हो जाएगी। उस व्यक्ति ने व्हाट्सएप नंबर से अमिताभ को अंग्रेजी तथा फिर हिंदी में इस संबंध में मैसेज भेजे।


naagrik news naagrik news , नागरिक न्यूज
क्राइम Updated On :

लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को शनिवार को उनके व्यक्तिगत ईमेल पर एक मेल आया। इसके बाद +233 50 778 7299 से उनके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया।  जिसने स्वयं को घाना निवासी जॉन अवूवा बताते हुए स्वयं को घाना स्थित एक बैंक का मेनेजर बताया।

उस व्यक्ति ने आईपीएस अफसर को कहा कि बांग्लादेश के केसी शोगाघ नामक व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ घाना में रोड दुर्घटना में मारे गये। जिसकी लगभग 10 मिलियन डॉलर की धनराशि बैंक में पड़ी है। उस व्यक्ति का कोई वारिस नहीं है। 

फोन करने वाले व्यक्ति ने अमिताभ से कहा कि अगर वह उस व्यक्ति का वारिस बना कर यह धनराशि बैंक से हासिल कर लेगा, जिसमे दोनों की हिस्सेदारी हो जाएगी। उस व्यक्ति ने व्हाट्सएप नंबर से अमिताभ को अंग्रेजी तथा फिर हिंदी में इस संबंध में मैसेज भेजे।

अमिताभ ने पुलिस कमिश्नर तथा साइबर सेल के एसपी को इस संबंध में शिकायत पत्र भेजा, जिसमे उन्होंने कहा है कि उनकी जानकारी के अनुसार यह नाइजीरियन गैंग के नाम से चर्चित ठगों का गिरोह है जो लोगों को बड़ी धनराशि का लालच देते हुए छोटी-छोटी धनराशि ठगने का काम करता है। उन्होंने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही किये जाने की बात कही है।