सोसाइटी में घुसकर दो लोगों की गोली मार कर हत्या

Ritesh Mishra Ritesh Mishra
क्राइम Updated On :

नोएडा। उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली से सटे यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना बिसरख क्षेत्र के तहत अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में घुसकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है।

एसीपी (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के अजनारा ली गार्डन सोसायटी में रहने वाले विराट शर्मा तथा अरुण त्यागी को सोमवार देर रात को सोसाइटी के अंदर ही अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद में दोनों की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों कहना है कि बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि हत्यारे स्कॉर्पियो कार में सवार होकर सोसाइटी में आए थे। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।