
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों के समर्थकों बीच हुई मारपीट और राजस्व कर्मियों पर हमले के संबंध में 185 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने नौ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने बताया कि रिसिया थाना क्षेत्र के बभनी सैदा ग्राम पंचायत के एक विद्यालय परिसर में तहसील सदर के राजस्व कर्मियों द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायतों और मतदाता सूची पुनरीक्षण के आवेदनों की जांच की जा रही थी।
मौके पर ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी बाबू अहमद उर्फ बब्बे तथा उनके प्रतिद्वंदी हसीब अंसारी व उनके समर्थक मौजूद थे। इसी दौरान किसी विषय को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और दोनों के समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने राजस्व टीम पर भी हमला कर दिया।
सिंह ने बताया कि निर्वाचक नामावली की जांच कर रहे राजस्व निरीक्षक हरगोविन्द की तहरीर पर 35 नामजद व 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, उपद्रव, मारपीट, अभद्रता व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर बवाल कर रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल लोगों के घरों पर दबिश दी जा रही है। मौके पर शान्ति-व्यवस्था के लिए आवश्यक पुलिस बल नियुक्त कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।