दिल्ली के बवाना इलाके में ताबड़तोड़ चाकूबाजी, एक की मौत, दो गंभीर घायल

दिल्ली के बवाना इलाके में 23 अगस्त को ताबड़तोड़ चाकूबाजी का सनसनीखेज मामला सामने आया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह हमला जेजे कॉलोनी में हुआ।

घटना की सूचना पेट्रोलिंग पर मौजूद एएसआई शंकर को मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे। घायल व्यक्तियों में से नियाज (29 वर्ष) को बाद में मृत अवस्था में MV अस्पताल लाया गया, जबकि टोसिन (20 वर्ष) और निहाल (34 वर्ष) को प्राथमिक इलाज के बाद उच्च स्तर की चिकित्सा के लिए LNJP अस्पताल रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार, इस हमले के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने अस्पताल में हंगामा किया और पुलिस से कहासुनी भी हुई, जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया।

थाना नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों, टोशिफ और अर्रू को गिरफ्तार किया है। बाकी एक आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कॉलोनी पहले से शांति भरा इलाका रही है और इस तरह की हिंसा से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। घटना के समय वहां काफी लोग मौजूद थे और अचानक हुए इस हमले से लोग दहशत में आ गए।

पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है और CCTV फुटेज के जरिए फरार हमलावर की पहचान करने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरा मामला सामने आ जाएगा और सभी आरोपी सजा भुगतेंगे।

इस घटना ने एक बार फिर से दिल्ली में बढ़ती हिंसा और सुरक्षा की चिंता को उजागर कर दिया है। इलाके के लोग पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और ऐसी घटनाओं को रोकने की अपील कर रहे हैं।

First Published on: August 24, 2025 12:10 PM
Exit mobile version