लूट की नीयत से आए बदमाश ने गार्ड को गोली मारी, मौत

भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
क्राइम Updated On :

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में कैश सिक्योरिटी तथा लॉजिस्टिक का काम करने वाली कंपनी में मंगलवार तड़के बदमाश ने धावा बोलकर लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाश ने वहां तैनात गार्ड को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज तथा सर्विलांस विधि के आधार पर मामले की जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-2 में स्थित ब्रिंक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी एटीएम मे नकद डालने और लॉजिस्टिक का काम करती है। उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक उक्त कंपनी में मंगलवार तड़के करीब चार बजे एक बदमाश सुरक्षा दीवार फांदकर घुस गया।

कंपनी में बने कंट्रोल रूम में बदमाश अंदर आता हुआ दिखाई दिया और वहां तैनात सुरक्षा गार्ड उत्तम केशरवानी ने उसे पकड़ लिया, कंपनी में तैनात एक अन्य गार्ड भी मौके पर आया, लेकिन उसने बदमाश को पकड़ने में सहायता नहीं की। सिंह ने बताया अपने आप को घिरा देख बदमाश ने गार्ड उत्तम को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

अपर उपायुक्त ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे तथा सर्विलांस विधि से पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है।