दिल्ली में सनसनीखेज वारदात: ऑफिस में युवती की गला काटकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

युवती आदर्श नगर के पास ही भलस्वा की रहने वाली थी, जिसकी पहचान दीपा के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई सकते में है। यहां बीती रात 23 साल की एक युवती की ऑफिस के अंदर गला काट कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब 7 बजे थाना आदर्श नगर को सूचना मिली। पुलिस के आला अधिकारी और टीम आजादपुर के केवल पार्क में स्थित एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पहुंची तो देखा कि युवती की गला काटकर हत्या की गई थी। खून से लथपथ युवती की लाश बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में बने एक ऑफिस के अंदर पड़ी हुई थी।

पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि इस बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर फाइनेंस ऑफिस का कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। इस कॉल सेंटर में युवती पिछले कुछ महीनों से टेलीकॉलर के पद पर काम कर रही थी, जिसकी अज्ञात हमलावर में चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि युवती आदर्श नगर के पास ही भलस्वा की रहने वाली थी, जिसकी पहचान दीपा के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

First Published on: August 28, 2022 12:10 PM
Exit mobile version