अवैध सम्बन्ध के शक में बेटे ने पिता को मार डाला

नई दिल्ली। दिल्ली में एक युवक ने अपने पिता से झगड़े के बाद उनकी कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में दिवाली के दिन शनिवार दोपहर में घटी।

पुलिस के मुताबिक दिलीप के 24 वर्षीय बेटे अवधेश ने दोनों के बीच झगड़े के बाद एक दुपट्टे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दिलीप ओम विहार में रहता था और सब्जी बेचता था।

बताया जा रहा है कि अवधेश को अपने पिता पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंधों का शक था। हालांकि पुलिस ने कहा कि मामले में अभी जांच चल रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवधेश पिता की हत्या के बाद घर से भाग गया लेकिन उसे जल्द ही पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि दिलीप के छोटे बेटे अंकित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जो वारदात के समय घर पर नहीं था और बाद में लौटा।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा, हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के पीछे की मंशा का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

First Published on: November 16, 2020 11:25 AM
Exit mobile version