राजा रघुवंशी हत्याकांड: पत्नी सोनम को गाजीपुर से लाया गया पटना

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी पत्नी सोनम को शिलॉन्ग की पुलिस गाजीपुर से (सड़क मार्ग से) पटना के फुलवारी शरीफ थाने लेकर पहुंच गई है। सोमवार (09 जून, 2025) की देर रात करीब 12:30 बजे उसको पुलिस पटना के लिए लेकर चली थी। पटना पहुंचने में टीम को करीब पांच घंटे लग गए।

मंगलवार की सुबह 5:15 बजे के आसपास पुलिस उसको लेकर पटना आई है। शिलॉन्ग की पुलिस को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिली है। सोमवार की रात में ही सोनम को गाजीपुर में जिला जज की अदालत में पेश किया गया था। पटना से आज (मंगलवार) दोपहर 12:25 बजे हवाई जहाज से पुलिस कड़ी सुरक्षा में सोनम को लेकर गुवाहाटी जाएगी। फिर वहां से सड़क मार्ग से शिलॉन्ग लेकर जाएगी। पटना के फुलवारी शरीफ थाने में सोनम को रखा गया है जहां का वीडियो भी सामने आया है।

आरोप है कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर्स से मुलाकात भी की थी। राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग की पुलिस को तीन आरोपियों- आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाह की 7 दिनों की ट्रांजिट रिमांड मिली है।

यह बात सामने आई है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की पूरी योजना बनाई थी। यही नहीं, इस साजिश को अंजाम देने के लिए जिन चार कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को बुलाया गया था उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब मेघालय की पुलिस सोनम को शिलॉन्ग ले जाकर उससे इस हत्याकांड से जुड़े हर एंगल पर पूछताछ करेगी ताकि यह साफ हो सके कि साजिश की शुरुआत कहां से हुई, इसमें और कौन-कौन शामिल हैं एवं हत्या क्यों कराई गई?

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि यह कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं था, बल्कि सोच-समझकर सब कुछ किया गया था। योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है।

बता दें कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम हनीमून पर गए थे। 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र से लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी सोनम की तलाश जारी थी। इसके बाद बीते सोमवार को सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

First Published on: June 10, 2025 8:03 AM
Exit mobile version