शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

भाषा भाषा
क्राइम Updated On :

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के अहिरनपुरवा गांव में कथित तौर पर शराब और जुए के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि अहिरनपुरवा गांव में नंदरानी (60) के 26 वर्षीय पुत्र निरंकार यादव को कथित तौर पर शराब और जुए की लत है और वह अक्‍सर उसे शराब पीने और जुआ खेलने को मना करती थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार को निरंकार ने अपनी मां से जुए और शराब के लिए पैसों की मांग की और नंदरानी ने मना किया तो उसने अपनी मां को मारना पीटना शुरू कर दिया।

मारपीट के दौरान ही निरंकार ने सूजे से मां पर हमला कर दिया, गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Related