ललितपुर (उप्र)। बुंदेलखंड़ में ललितपुर जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थिति में घर से लापता एक नाबालिग लड़की का शव कुएं के पानी में उतराता हुआ बरामद किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला ने सोमवार को बताया कि महेशपुरा मुहल्ले से शनिवार सुबह करीब 10 बजे घर से संदिग्ध परिस्थिति में लापता किशोरी का शव रविवार अपरान्ह तीन बजे एक फार्म हाउस के कुएं से बरामद हुआ।
शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में लड़की के आत्महत्या किये जाने की बात सामने आई है, फिर भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद आगे जांच बढ़ाई जाएगी। एसएचओ ने बताया कि लड़की घर में मामूली विवाद के बाद लापता हो गयी थी, परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना नहीं दर्ज करवाई थी।