दबंगों ने युवती को घर से बाहर निकाल उठक-बैठक कराया, थप्पड़ मारे, वीडियो वायरल कर दिया


हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि युवती की एफआईआर पर कार्रवाई की जा रही है। यह विवाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से संबंधित है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
क्राइम Updated On :

रांची। हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना अंतर्गत सिरमा गांव की एक युवती को गांव के दबंगों ने रात के आठ बजे घर से निकालकर कान पकड़कर उठक-बैठक करने को मजबूर किया, उसे थप्पड़ मारे और उसके साथ बदसलूकी की। युवती ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडे के साथ घूम रहे कुछ लोगों का वीडियो शेयर किया था। गांव के एक खास समुदाय के कुछ दबंगों ने इसी से नाराज होकर उसे देर रात घर से निकालकर इस तरह की ‘सजा’ दी। घटना गुरुवार की है, लेकिन पीड़िता ने आज इसकी एफआईआर दर्ज कराई है।

गांव में मां और बहन के साथ रहने वाली पीड़िता दहशत में है। उसने पुलिस में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में रात करीब आठ बजे एक दर्जन से ज्यादा लोग उसके घर पहुंचे और सोशल मीडिया में शेयर किये गये एक पोस्ट को लेकर हंगामा किया। युवती का कहना है कि उसने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था, लेकिन इसके बावजूद उसे घर से निकालकर बारिश में उठक-बैठक करने को मजबूर किया गया। उसे घमकियां दी गयीं। आरोप है कि इस दौरान गांव के ही तीन युवकों ने उससे अश्लील हरकत भी की। आरोपियों में मो. नजीम, सजिबुल्लाह और हासिम फिरोज के नाम बताये जा रहे हैं। बाद में लड़की को उठक-बैठक करवाने का वीडियो भी वायरल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवती के घर पर धमके दबंगों ने गांव में एक पंचायत की थी, जिसमें उसे सजा देने का निर्णय लिया गया था।

हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि युवती की एफआईआर पर कार्रवाई की जा रही है। यह विवाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से संबंधित है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।