पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भदोही की छात्रा के साथ दुष्कर्म और तेजाब से जलाये जाने की पुष्टि नहीं हुई


पुलिस अधीक्षक ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि किशोरी के साथ बलात्कार नहीं हुआ है, साथ ही उसकी मौत डूबने से हुई और शव पानी में काफी देर तक रहने से उसके शरीर की त्वचा काली पड़ने से तेज़ाब से जलाया गया प्रतीत हो रहा था।


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
क्राइम Updated On :

भदोही। जिले के धौरहरा गांव की हाईस्कूल छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था और न ही उसे तेजाब से जलाया गया था।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया की जिले के धौरहरा गांव में वरुणा नदी के पास सत्रह साल की लड़की सोमवार को मवेशी चराने गई थी, जिसके अपहरण की बात परिजनों ने बताई। उसका शव बुधवार दोपहर मिला था। इस मामले में शव का पोस्टमार्टम दो डाक्टरों से कराया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि किशोरी के साथ बलात्कार नहीं हुआ है, साथ ही उसकी मौत डूबने से हुई और शव पानी में काफी देर तक रहने से उसके शरीर की त्वचा काली पड़ने से तेज़ाब से जलाया गया प्रतीत हो रहा था।

सिंह के मुताबिक इस मामले में लड़की के पिता रामाश्रय यादव ने ईंट भट्ठा मालिकों रणजीत सिंह और साहब लाल पर आरोप लगाया था, दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

उन्होंने बताया की शव का अंतिम संस्कार होने से पहले परिजनों की मांग के अनुसार पांच डाक्टरों के एक पैनल से शव का पुनः पोस्टमार्टम आज कराने के साथ पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। फिलहाल दोनों ईंट भट्ठा मालिक पुलिस हिरासत में है।