तीन रात में तीन क़त्ल करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार


इस सीरियल किलर का नाम मुहम्मद रजी है। इस गिरफ्तारी के बाद पिछले महीने तीन दिनों के दौरान लगातार मिले तीन शवों की गुत्थी भी सुलझ गई है। तीनों युवक की हत्या एक ही व्यक्ति ने की थी।


Ritesh Mishra Ritesh Mishra
क्राइम Updated On :

गुड़गांव। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे मिलेनियम सिटी गुड़गांव में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शख्स ने तीन रात में हत्या की तीन वारदातों को अंजाम दिया था। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि मूलरूप से बिहार के अररिया जिले के रहने वाले इस सीरियल किलर ने 24, 25 और 26 नवंबर की रात को लगातार हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

इस सीरियल किलर का नाम मुहम्मद रजी है। इस गिरफ्तारी के बाद पिछले महीने तीन दिनों के दौरान लगातार मिले तीन शवों की गुत्थी भी सुलझ गई है। तीनों युवक की हत्या एक ही व्यक्ति ने की थी। यह सनसनीखेज जानकारी सेक्टर-47 इलाके में मिले शव मामले की जांच के दौरान बृहस्पतिवार रात इफको चौक से गिरफ्तार युवक मुहम्मद रजी से पूछताछ में सामने आई।

उसने स्वीकार किया कि है 23, 24 एवं 25 नवंबर की रात अलग-अलग इलाकों में तीन युवक की हत्या कर उसी ने शव फेंका था। एसीपी के अनुसार, 26 नवंबर को पुलिस कंट्रोल रूम में एक सूचना मिली कि विजिलेंस ऑफिस सैक्टर-47 के सामने झाड़ियों में बड़े सीवर पाइप में एक व्यक्ति का शव पड़ा है।

सूचना पर थाना सदर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पासा कि बड़े सीवर पाइप में एक गर्दन कटे हुए युवक का शव पड़ा हुआ था। मृतक के शव के पास पुलिस टीम को एक आधार कार्ड मिला जिसको चैक करने पर वह आधार कार्ड राकेश कुमार पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम चितकुरा बिलोना चितरारी अलीगढ़, उत्तर-प्रदेश का पाया गया।

मृतक के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले में क्राइम ब्रांच पालम विहार प्रभारी इंस्पेक्टर जोगिन्द्र सिंह व अपराध शाखा सैक्टर-40 की पुलिस टीमों ने वारदात को अंजाम देने वाले मोहम्मद रजी को धार दबोचा।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह करीब 1 महीना पहले तक दिल्ली में Just For You नाम के एक गैस्ट हाऊस में हाऊस कीपिंग की नौकरी करता था और अब यह कोई काम नही कर रहा था।

गहनता से की गई पुलिस पूछताछ में बताया कि यह अपना शिकार ढूंढता था और उसे अपने साथ शराब पीने के लिए उसे राजी करता तथा कुछ पैसे खुद व कुछ पैसे उससे लेकर उसके साथ शराब पीता था। उसके बाद लूट करने की नियत से उसकी हत्या कर देता था व उसके फोन व नगदी इत्यादि लूटकर भाग जाता था।



Related