मंगेतर के सामने गोली मारकर की थी युवती की हत्या, 3 आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पूजा शर्मा की मंगेतर के सामने ही गोली मारकर की गई हत्या के मामले में गुड़गांव पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपितों को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि आरोपितों में एक नूंह निवासी गोलू है जिसने दिन पहले शिवाजी नगर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

एसीपी के मुताबिक, पकड़े तीनों आरोपितों ने 100 से अधिक मोबाइल फोन झपटमारी की वारदात को भी अंजाम दिया है। पुलिस ने तीनों के पास से 20 मोबाइल फोन बरामद भी कर लिए गए हैं। यही नहीं दीपावली की रात शिवाजी नगर इलाके में एक युवक की हत्या भी इन्हीं तीनों में से एक ने की थी।

पुलिस के अनुसार, मूलतः छत्तीसगढ़ निवासी पूजा शर्मा दिल्ली में अपने रिश्तेदारों के साथ रहकर गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत थीं। उनकी दिसंबर में शादी होने वाली थी। शादी की तैयारी को लेकर वह तीन नवंबर को अपने मंगेतर सागर मनचंदा से मिलने गुरुग्राम पहुंची थीं।

शहर के सैक्टर-65 इलाके में उन्होंने फ्लैट बुक कराया था और वे फ्लैट देखकर क्रेटा कार से लौट रहे थे। सोसाइटी से कुछ दूरी पर ही तीनों बदमाशों ने कार को घेर लिया और कार का शीशा नीचे करने के लिए कहने लगे। कार का शीशा नीचे नहीं करने पर एक बदमाश ने गोली चला दी।

ठीक उसी समय पूजा ने कार आगे बढ़ा दी और गोली उसे लग गई। सिर के पिछले हिस्से में गोली लगने के चलते पूजा को तत्काल मेदांता मेडिसिटी पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

First Published on: नवम्बर 19, 2020 2:09 अपराह्न
Exit mobile version