
गुड़गांव। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के मिलेनियम सिटी गुड़गांव में बारिश के कारण सेक्टर-66 में एक सोसाइटी की दीवार गिरने से दो पेंटर की नीचे दबकर मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने गुरुवार को सेक्टर-65 थाने में मृतक पेंटर के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मूलरूप से छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले के गांव खेड़ा निवासी विशाल साहू ने पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया है कि वह अपने भाई करण साहू के साथ सेक्टर 66 में बनी झुग्गी में रहते हैं। वह और उसका भाई पेंटर का काम करते हैं। बुधवार देर रात एक सोसाइटी की दीवार झुग्गी पर गिर गई।
सोसाइटी की दीवार गिरने से झुग्गी में सो रहे विशाल साहू, करण साहू, सद्दाम और विनोद मलबे के नीचे दब गए। घायलों को तत्काल सेक्टर-46 स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर करण साहू और सद्दाम की हालत गंभीर होने पर उनको नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया। नागरिक अस्पताल में दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।