अगवा की गईं दो किशोरियां बरामद


थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को चीनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से किशोरी को मुक्त करा लिया। उन्होंने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र से 28 जुलाई को अगवा की गई एक किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है और उसे अगवा करने के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा गया है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
क्राइम Updated On :

नोएडा। नोएडा की थाना दनकौर पुलिस ने थाना क्षेत्र से कथित तौर पर अगवा की गईं दो किशोरियों को बरामद कर लिया है। दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक राधा रमन सिंह ने बताया कि हथेवा गांव की एक किशोरी को चीनी नाम के युवक ने कई माह पहले अगवा कर लिया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को चीनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से किशोरी को मुक्त करा लिया। उन्होंने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र से 28 जुलाई को अगवा की गई एक किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है और उसे अगवा करने के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि दोनों किशोरियों का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है।