दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत

बांदा जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में बाईकसवार दो महिलाओं की मौत हो गयी है। चिल्ला थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि दोहतरा गांव के पास तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ने एक बाईक को शु्क्रवार को टक्कर मार दी जिसके बाईक पर सवार महिला की मौत हो गई।

बांदा। बांदा जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में बाईक सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी है। चिल्ला थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि दोहतरा गांव के पास तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ने एक बाईक को शु्क्रवार को टक्कर मार दी। 

इस दुर्घटना में बाईक सवार फतेहपुर जिले के पलटूपुर गांव की रहने वाली 48 वर्षीय महिला राजमती की मौके पर ही मौत हो गयी और बाईक चला रहा उसका 25 वर्षीय पुत्र सुधीर निषाद घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि महिला अपने बेटे के साथ बांदा जिले के सेमरी गांव में अपने मायके जा रही थी।

पुलिस के अनुसार दूसरा हादसा बदौसा थाना क्षेत्र में हुआ।  जहां बरकतपुर गांव का 22 वर्षीय अजहर अपनी मां बानो (44) और साबरा बेगम (55) को बाईक से शुक्रवार को बदौसा ले जा रहा था। तभी पेट्रोल पंप के पास उसकी बाईक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे साबरा बेगम की मौके पर ही मौत हो गयी। इस दुर्घटना में बानो और अजहर घायल हो गए। 

पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में घायल दोनों महिलाओं के शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए हैं और घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है।  पुलिस ने बताया कि इन दोनों दुर्घटनाओं में शामिल वाहनों को जब्त कर लिया गया और उनके चालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है। 

First Published on: June 13, 2020 8:55 AM
Exit mobile version