महिला को ऑटो में अगवा कर गैंग रेप और सोती रही पुलिस

गाज़ियाबाद। दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में एक महिला को ऑटो में अगवा कर उसके साथ गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरत की बात ये है कि ऑटो सवार बदमाश तेज म्यूजिक बजाते हुए कई थाना पार कर गए लेकिन पुलिस ने इस तरफ बिल्कुल ही ध्यान नहीं दिया। यदि पुलिस अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहती तो महिला की अस्मत नहीं लूटने से बच जाती।

यही नहीं बदमाशों ने यूपी सरकार के महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तमाम दावों की भी पोल खोल दी है। महिला के साथ हुई दरिंदगी ने सबको झक-झोर कर रख दिया है। महिला को ऑटो में अगवा कर हाइवे पर तीन घंटे तक घुमाकर गैंगरेप किया गया।

गाजियाबाद के मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए गई पीड़िता को 2 घंटे तक बैठाने के बाद इसे हापुड़ का मामला बताकर उसे भेज दिया गया। मामला एसपी हापुड़ के संज्ञान में आने के बाद इसमें हापुड़ के पिलखुवा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ऑटो वालों पर नजर रखने के लिए यूनिक नंबर और स्पेशल ऑपरेशन चलाकर पुलिस अपनी पीठ थपथपाती है, इसके बावजूद भी पीड़िता को बदमाश ऑटो में लेकर आसानी से चार थानों से होकर गुजरे।

इस दौरान महिला को ऑटो में बंधक बनाकर तेज आवाज में म्यूजिक बजाता हुआ पिलखुवा के पास पहुंचा। जहां मसूरी पिलखुवा बॉर्डर पर तीन लोगों ने महिला के साथ गैंगरेप किया।

गौतमबुद्धनगर की रहने वाली पीड़िता के अनुसार वह फ्रेंड के साथ इंदिरापुरम के मॉल आई थी। वहां से वह लालकुंआ वाले ऑटो में बैठी थी। आरोप है कि एनएच-24 पर लालकुंआ के पास ऑटो रोकने के स्थान पर तेजी से निकाला गया।

वह शोर मचाने लगी तो पीछे बैठे दोनों आरोपियों ने उसका मुंह दबाकर ऑटो चालक को तेज आवाज में म्यूजिक बजाने को कहा। इसके बाद वह उसे लेकर मसूरी पिलखुवा बम्बे पहुंचे, जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया।

First Published on: February 27, 2021 5:10 PM
Exit mobile version