गोपाल खेमका हत्याकांड में कई ठिकानों पर STF का छापा, हिरासत में 2 लोग, कौन है शूटर?

गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस की जांच तेजी से जारी है। सोमवार (07 जुलाई, 2025) की सुबह एसटीएफ एवं पटना पुलिस की टीम ने फतुहा, दनियावां, दानापुर और वैशाली में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। इससे पहले भी पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है।

हालांकि अभी तक इस मामले में मुख्य आरोपी और शूटर को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या हुई थी और उसी केस से जोड़कर पुलिस इस केस को खंगाल रही है।

उस वक्त का मुख्य आरोपी पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला अजय वर्मा था। वह अभी बीते करीब 15 दिन से बेऊर जेल में बंद है। घटना के दूसरे दिन ही पुलिस ने बेऊर जेल में छापेमारी की थी। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अजय वर्मा से पूछताछ की गई थी। जेल में बंद पटना के कई अन्य शूटर से भी पुलिस ने पूछताछ की थी।

पुलिस इस पूरे मामले को ना सिर्फ पुराने केस से जोड़कर देख रही है बल्कि अजय वर्मा से जुड़े लोग भी शक के घेरे में हैं। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को जो साक्ष्य मिले हैं उसके अनुसार इस हत्याकांड में तीन शूटर शामिल थे। एक शूटर गोपाल खेमका के घर के पास था तो एक शूटर बांकीपुर क्लब के पास था। वह लाइनर का काम कर रहा था। एक शूटर पूरे मामले पर नजर बनाए हुए था। तीनों फोन लाइन पर जुड़े हुए थे।

अभी तक पुलिस को इसका ठोस सबूत नहीं मिला है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में जो शूटर दिख रहे हैं उसके आधार पर ये लोग अजय वर्मा के आदमी माने जा रहे हैं। मुख्य शूटर का नाम विजय सहनी बताया जा रहा है। इसके साथ बिल्ला और शब्बीर भी था। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है।

First Published on: July 7, 2025 12:12 PM
Exit mobile version