लखनऊ में युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों में आक्रोश

इंटौजा थाना क्षेत्र स्थित बेलवा गांव में रहने वाले 22 वर्षीय आशीष शुक्रवार की देर रात लहूलुहान हालत में अपने घर पहुंचा। बेटे की हालत देखकर परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लखनऊ। कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। लेकिन राजधानी में हत्या की घटनाएं कम नहीं हो रही है। शनिवार को एक और युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। इससे पहले एक युवक ने अपने बेटे के साथ मिलकर माता-पिता समेत परिवार के छह लोगों की हत्या की थी।

इंटौजा थाना क्षेत्र स्थित बेलवा गांव में रहने वाले 22 वर्षीय आशीष  शुक्रवार की देर रात लहूलुहान हालत में अपने घर पहुंचा। बेटे की हालत देखकर परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की हत्या से परिजनों में आक्रोश है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी। थाना प्रभारी इंटौजा ने बताया कि आशीष की मौत को पुलिस प्रेम प्रसंग और कई मामलों से जोड़कर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का सही पता लगाकर घटना का खुलासा किया जायेगा। परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने परिवार को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया है।

First Published on: May 2, 2020 5:23 PM
Exit mobile version