नोएडा में युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र अंतर्गत इस्कॉन मंदिर के पास बुधवार देर रात अज्ञात लोगों ने निठारी गांव के रहने वाले एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित मृतक के स्वजनों ने बृहस्पतिवार दोपहर सेक्टर-21 /25 पर जाम लगा दिया।

परिजनों के विरोध की सूचना पाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा और अपर आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों के समझाने- बुझाने के बाद मृतक के परिजनों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर के पास बुधवार देर रात कमल शर्मा (30) घायल अवस्था में पड़े थे। राहगीर उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली और घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-20 पुलिस ने तड़के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि कमल शर्मा की मौत गोली लगने से हुई है।

डीसीपी ने बताया कि उनके फोन कॉल के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या से आक्रोशित निठारी गांव के लोगों ने शव को चौराहे पर रखकर सड़क जाम कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए चार टीमें बनाई है।

First Published on: October 29, 2020 4:19 PM
Exit mobile version