भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बुधवार की देर रात एक युवक की गला रेतकर हत्या करने के बाद हत्यारों ने उसके शव को एक निर्माणाधीन स्कूल में फेंक दिया। रात को गश्त पर निकली पुलिस टीम ने शव को देखा तो आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी।
स्कूल के बाहर खड़ी बाइक के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान जिले के चेनईपुर निवासी प्रमोद कुमार यादव के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात पुलिस की डायल 112 की पीआरवी टीम रात्रि में गश्त कर रही थी। इसी दौरान चौरी बाजार से आगे एक निर्माणाधीन स्कूल के बाहर सड़क के किनारे एक खड़ी एक बाइक पर पुलिस की नजर पड़ी।
पुलिस टीम ने जब अंदर जाकर देखा तो परिसर के अन्दर एक व्यक्ति का शव पड़ा था। शव को करीब से देखा तो पता चला कि हत्या गला रेतकर की गई है। रात में ही वारदात की जानकारी होने के बाद मृतक के घर सूचना दी गई तो मृतक के भाई ने मौके पर आकर मृतक की पहचान की। पुलिस ने इस सम्बन्ध में केस दर्ज कर लिया है।
