कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका में एशियाई बाजार मिश्रित

जापान का निक्की कारोबार के दौरान 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,523.37 अंक पर चल रहा था। हांगकांग का हैंगसेंग 0.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,363.70 अंक पर था। चीन का शंघाई कंपोजिट 3,332.05 अंक पर लगभग अपरिवर्तित था।

तोक्यो। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका तथा अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव व आर्थिक राहत पैकेज से जुड़ी चिंताओं के कारण शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजार मिश्रित रहे।

निवेशकों की निगाहें चीन में अगले सप्ताह जारी होने जा रहे आर्थिक आंकड़ों के ऊपर भी लगी रहीं। कारोबार के दौरान जापान और चीन के शेयर बाजार तेजी में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया में गिरावट में रहे।

अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में गिरावट का रुख जारी रहा और एसएंडपी 500 लगातार तीसरे सप्ताह नुकसान में रहा।

जापान का निक्की कारोबार के दौरान 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,523.37 अंक पर चल रहा था। हांगकांग का हैंगसेंग 0.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,363.70 अंक पर था। चीन का शंघाई कंपोजिट 3,332.05 अंक पर लगभग अपरिवर्तित था।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी / एएसएक्स 200 में 0.2 प्रतिशत की गिरावट रही और 6,196.10 अंक पर रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.6 प्रतिशत गिरकर 2,346.88 अंक पर रहा।

First Published on: October 16, 2020 7:30 PM
Exit mobile version