होंडा ने ग्रेटर नोएडा संयंत्र में उत्पादन रोका

उत्पादन रोके जाने को लेकर कंपनी ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। सूत्रों ने कहा कि फिलहाल कंपनी अपनी संपूर्ण वाहन श्रृंखला के लिए राजस्थान के टापुकड़ा संयंत्र पर निर्भर करेगी।

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित संयंत्र में उत्पादन रोक दिया है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जापान की होंडा मोटर कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाले इस संयंत्र की स्थापना 1997 में की गयी थी।

उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने अपनी कारों का उत्पादन यहां भले रोक दिया है। लेकिन उसका कॉरपोरेट मुख्यालय, कलपुर्जा विभाग और शोध एवं विकास (आरएंडडी) विभाग समेत अन्य कामकाज होता रहेगा।

हालांकि उत्पादन रोके जाने को लेकर कंपनी ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। सूत्रों ने कहा कि फिलहाल कंपनी अपनी संपूर्ण वाहन श्रृंखला के लिए राजस्थान के टापुकड़ा संयंत्र पर निर्भर करेगी।

होंडा कार्स ने इस साल की शुरुआत में इस संयंत्र से जुड़े लोगों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) पेश की थी, ताकि संयंत्र की उत्पादकता और क्षमता बढ़ायी जा सके।

ग्रेटर नोएडा संयंत्र में कंपनी सिटी, सीआर-वी और सिविक मॉडल का उत्पादन करती है। यहां सालाना एक लाख वाहन का उत्पादन हो सकता है। टापुकड़ा संयंत्र की क्षमता 1.8 लाख वाहन सालाना है।

First Published on: December 19, 2020 6:11 PM
Exit mobile version