IDBI Bank का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 691 करोड़ रुपये पर


आईडीबीआई बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 5,444.08 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,894.86 करोड़ रुपये थी।



नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 691 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फंसे कर्ज में कमी से बैंक के लाभ में वृद्धि हुई है। इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 512 करोड़ रुपये था।

आईडीबीआई बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 5,444.08 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,894.86 करोड़ रुपये थी।

निजी क्षेत्र के बैंक की मुख्य ब्याज आय वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही में गिरकर 4,599.67 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 5,781.48 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में घटकर 19.14 प्रतिशत पर आ गईं। बैंक का सकल एनपीए इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 22.37 प्रतिशत पर था।