महिंद्रा समूह देगा पांच साल में पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षण

समूह पिछले 15 साल में महिंद्रा प्राइड स्कूल्स एंड क्लासरूम्स जैसी पहलों के जरिये पांच लाख युवाओं को कुशल बना चुका है। साथ ही उसने एक लाख रोजगार के अवसरों का सृजन किया है।

मुंबई। महिंद्रा समूह ने अपने विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत अगले पांच साल में पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है।

एक बयान के अनुसार समूह पिछले 15 साल में महिंद्रा प्राइड स्कूल्स एंड क्लासरूम्स जैसी पहलों के जरिये पांच लाख युवाओं को कुशल बना चुका है। साथ ही उसने एक लाख रोजगार के अवसरों का सृजन किया है।

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बयान में कहा कि महिंद्रा प्राइड स्कूल की स्थापना समाज के कमजोर वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को सामने लाने के लिए की गई है।

महिंद्रा ने कहा, ‘‘इस स्कूल के प्रभाव की वजह से ही आज हम इन युवाओं को आगे ला पाए हैं और हमने बरसों पहले जो वायदा किया था उसे पूरा किया है।’’

महिंद्रा प्राइड स्कूल महिंद्रा समूह की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल है। इसकी स्थापना 2005 में हुई थी।

First Published on: December 17, 2020 6:43 PM
Exit mobile version