सेंसेक्स की Top-10 कंपनियों का Market Cap 5.13 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

भाषा भाषा
अर्थव्यवस्था Updated On :

नई दिल्ली। व्यापक रूप से सकारात्मक बाजार रुख के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) सामूहिक रूप से 5,13,532.5 करोड़ रुपए बढ़ गया। इस दौरान बैंकों के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4,445.86 अंक या 9.60 प्रतिशत के लाभ में रहा। शुक्रवार को कुछ समय के लिए सेंसेक्स 51,000 अंक के स्तर को भी पार कर गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक 1,13,516.92 करोड़ रुपये बढ़कर 8,79,735.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 99,063.86 करोड़ रुपए बढ़कर 3,50,781.86 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। शुक्रवार को एसबीआई के शेयर में जोरदार उछाल आया। बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता से सुधार से एसबीआई का शेयर 11 प्रतिशत चढ़ गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी की बाजार हैसियत 61,836.61 करोड़ रुपए बढ़कर 4,89,877.33 करोड़ रुपए पर और आईसीआईसीआई बैंक की 53,606.61 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,24,379.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण भी 53,395.91 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,92,741.04 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 51,254.37 करोड़ रुपए बढ़कर 12,19,708.39 करोड़ रुपए रहा।

बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में 48,375.71 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 3,33,758.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की बाजार हैसियत 16,942.01 करोड़ रुपए बढ़कर 11,85,021.85 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 13,907.56 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,41,947.58 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. का 1,632.94 करोड़ रुपए बढ़कर 5,33,431.50 करोड़ रुपए रहा।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। उसके बाद क्रमश: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।