
नई दिल्ली। कोरोना का ईलाज कर रहे स्वास्थ्यर्मियों को उनके घर से अस्पताल पहुंचाने के लिए भूतपूर्व सैनिकों का एक संगठन वाहन सुविधा मुहैया करा रहा है। इस वाहन में कोविड-19 को लेकर हर तरह के एहतियात बरता जा रहा है। इन वाहनों को भूतपूर्व सैनिक द्वारा चलाने के साथ सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी सुरक्षा उपाय का ख्याल रखा जा रहा है। मदरपॉड इनोवेशंस अपनी तरह का पहला शेयर्ड मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है। जिसने आज अपने ’सैनिक फॉर डॉक्टर्स’ इनीशिएटिव की शुरूआत की। मदरपॉड की ओर से कहा गया कि आज से बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के सभी स्वास्थ्य-सेवा संस्थान मदरपॉड के साथ भागीदारी कर सकते हैं।
इस मुहिम के शुरू होने के मौके पर मदरपॉड के कैप्टन संजय कुमार सिंह ने कहा, “टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए विभिन्न प्रकार के मोबिलिटी सॉल्यूशंस उपलब्ध ही मदरपॉड का उद्देश्य है, और ’सैनिक फॉर डॉक्टर्स’ नामक अपनी इस पहली मुहिम की शुरुआत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। कोविड के बाद के इस हालात में, सुरक्षित आवागमन के लिए पहले की तुलना में सुरक्षा के अधिक सख्त उपायों एवं बेहतर मानकों को अपनाना बेहद जरूरी हो गया है। फिर बात चाहे स्वास्थ्यकर्मियों की हो, या फिर अपने कारोबार के लिए या छुट्टियां बिताने के लिए यात्रा करने वाले लोगों की बात हो। देश की रक्षा करने वाले भूतपूर्व सैनिक इस चुनौती के लिए आदर्श हैं, क्योंकि उन्हें सुरक्षा प्रोटोकॉल के उच्चतम मानकों का पालन करने के लिए अनुशासित और प्रशिक्षित किया जाता है। समय के साथ, मदरपॉड अपने साथ और अधिक संख्या में सैनिकों को जोड़ेगा, तथा बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त सैनिकों को अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराएगा।“
भूतपूर्व सैनिकों को नए सिरे से कौशल प्रदान करने, पुनः रोजगार उपलब्ध कराने और उनके आर्थिक समावेशन के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए, मदरपॉड ने विभिन्न रक्षा संगठनों के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने अगले 3 सालों के दौरान, 100,000 भूतपूर्व सैनिकों को नए सिरे से कुशल बनाने और पुनः रोजगार उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। मदरपॉड के पास एक अत्याधुनिक सैनिक नियंत्रण कक्ष है और यह सैनिकों द्वारा प्रबंधित हेल्पलाइन नंबर का संचालन भी करता है। पूरे भारत में रणनीतिक रूप से स्थापित किए गए कमांड सेंटरों के जरिए हमारी फ्लीट में शामिल सभी वाहनों की निगरानी की जाती है।
Related
-
Google पर लगा 29 हजार करोड़ का जुर्माना तो भड़क गए ट्रंप, कहा- ‘अमेरिका के साथ भेदभावपूर्ण कार्रवाई’
-
जीएसटी काउंसिल की आज से बैठक, जानें किन चीजों पर होगी चर्चा
-
लाल किले से पीएम मोदी के ऐलान से 1100 अंक उछला सेंसेक्स
-
ट्रंप की धमकी बेअसर, खुलते ही शेयर बाजार ने लगाई छलांग; सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल
-
यूएस-इंडिया ट्रेड डील में देरी के बीच बाजार में नकारात्मक रुझान, गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी
-
अब यूजर्स UPI के जरिए ही निकाल सकेंगे गोल्ड लोन या FD का पैसा
-
5 साल में 153% बढ़े प्रॉपर्टी के दाम, द्वारका एक्सप्रेसवे बना रियल एस्टेट का हॉटस्पॉट
-
साल की पहली छमाही में अंबानी-अडानी इस अरबपति से रह गए पीछे