PAYTM के पोस्टपेड यूजर्स की संख्या 70 लाख के पार

नई दिल्ली। डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम के पोस्टपेड सूक्ष्म-ऋण सेवा प्रयोगकर्ताओं की संख्या 70 लाख पर पहुंच गई है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपने ग्राहकों की संख्या को डेढ़ करोड़ पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी दो गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के साथ भागीदारी में पेटीएम पोस्टपेड सेवाओं की पेशकश कर रही है। इसके तहत पेटीएम ऐप के प्रयोगकर्ताओं को विभिन्न भुगतानों के लिए तत्काल ऋण सुविधा उपलब्ध होती है।

पेटीएम ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘कंपनी की पोस्टपेड सेवा के प्रयोगकर्ताओं की संख्या 70 लाख हो गई है। चालू वित्त वर्ष के अंत तक हमारा इसे डेढ़ करोड़ पर पहुंचाने का लक्ष्य है।’’ कंपनी ने कहा कि वह अपने नए एंड्रॉयड मिनी-ऐप स्टोर में डेवलपर्स समुदाय के साथ भागीदारी का विस्तार कर रही है।

 

First Published on: November 2, 2020 5:42 PM
Exit mobile version