यूनियन बैंक ने कॉरपोरेशन बैंक की सभी शाखाओं के साथ IT एकीकरण किया पूरा


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पूर्ववर्ती कॉरपोरेशन बैंक के साथ बैंक का सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एकीकरण पूरा कर लिया है। इससे कॉरपोशन बैंक की सभी शाखायें उसके आईटी दायरे में आ गई हैं। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।


भाषा भाषा
अर्थव्यवस्था Updated On :

नई दिल्ली । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पूर्ववर्ती कॉरपोरेशन बैंक के साथ बैंक का सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एकीकरण पूरा कर लिया है। इससे कॉरपोशन बैंक की सभी शाखायें उसके आईटी दायरे में आ गई हैं। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि आईटी एकीकरण पूरा होने के बाद पूर्ववर्ती कॉरपोरेशन बैंक (सेवाओं और विशेष शाखाओं सहित) का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पूरी तरह एकीकरण हो गया है।

बयान में कहा गया है कि कॉरपोरेशन बैंक के सभी ग्राहक रिकॉर्ड समय में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कोर बैंकिंग साल्यूशन (सीबीएस) में स्थानांतरित हो गए हैं।

इसके साथ ही बैंक ने पूर्ववर्ती कॉरपोरेशन बैंक के ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस, एफआई गेटवे, ट्रेजरी और स्विफ्ट सेवाएं सफलतापूर्वक पेश कर दी हैं।

इससे कॉरपोरेशन बैंक के ग्राहक यूनियन बैंक की शाखाओं और आपूर्ति चैनलों के जरिये सुगमतापूर्वक लेनदेन कर सकेंगे।

इससे पहले बैंक ने एटीएम स्विच और एटीएम टर्मिनलों को सुगमता से यूनियन बैंक के नेटवर्क में स्थानांतरित किया गया था। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि यह समूचा स्थानांतरण रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है।



Related