
कोलकाता/गुवाहाटी। पश्चिम बंगाल विधान चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान के दौरान अपराह्न एक बजे तक 73.80 लाख में से 54.90 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं असम में विधान सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान 47 विधान सभा सीटों पर अपराह्न एक बजे तक 81.09 लाख में से 45.20 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
असम में निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण है और ईवीएम में गड़बड़ी की कुछ शिकायतें आयी हैं। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई। मतदाता और निर्वाचन अधिकारी कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सुबह 11 बजे साहित्य सभा भवन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ में उनके गृह नगर का आदर्श मतदान केंद्र है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आयी हैं। बहरहाल, हालात अभी शांतिपूर्ण हैं और सुबह 9 बजे तक 14.28 प्रतिशत मतदान हुआ था। राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच 30 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से ज्यादातर कभी नक्सल प्रभावित इलाका रहे जंगल महल में हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक चलेगा और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने 7,061 परिसरों में बनाए 10,288 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की करीब 730 टुकड़ियों को तैनात किया है।