तृणमूल कांग्रेस छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठताः शताब्दी रॉय


शताब्दी राय ने एक फेसबुक पोस्ट में अपनी बात धैर्य से सुने जाने पर तृणमूल कांग्रेस नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी की प्रशंसा की और कहा कि ‘‘जिस तरह से युवा नेता ने उनके सभी मुद्दें के समाधान का आश्वासन दिया, उससे वह खुश हैं’’।


अभिषेक बनर्जी से बातचीत के बाद मीडिया से घिरीं शताब्दी राय।


कोलकाता। बीरभूम से तृणमूल से सांसद शताब्दी राय के पार्टी छोड़ने के अटकलों पर अब विराम लग गया है। पिछले दो दिनों से टीएमसी नेत्री के पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइंन करने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन शुक्रवार को ममता बनर्जी के भतीजे अभिशेष बनर्जी के साथ चली दो घंटे की वार्ता के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है।

अभिषेक के साथ बैठकर बाहर निकलने के बाद शताब्दी रॉय ने कहा था कि उनके तृणमूल कांग्रेस छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता और  उन्होंने शनिवार को प्रस्तावित अपनी दिल्ली यात्रा को रद्द कर दी थी।

तृणमूल कांग्रेस सांसद रॉय ने शनिवार को कहा कि जिन पार्टी कार्यकर्ताओं को समस्या है उन्हें दूसरे विकल्प देखने के बजाय पार्टी से इस बारे में बात करनी चाहिए।

शताब्दी ने कुछ समय के असंतोष के बाद कल रात ही पार्टी से समझौता किया है। इससे पहले उनके भाजपा में जाने की अटकलें थीं।

अभिनय की दुनिया से राजनीति में आईं शताब्दी रॉय ममता बनर्जी की पार्टी के फिल्म संस्कृति से जुड़े लोगों में प्रमुख चेहरा हैं।

शताब्दी ने कहा कि जब पार्टी कड़े मुकाबले का सामना कर रही है, ऐसे में दूसरे विकल्पों की ओर देखना अनैतिक होगा।

बाद में उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में अपनी बात धैर्य से सुने जाने पर तृणमूल कांग्रेस नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी की प्रशंसा की और कहा कि ‘‘जिस तरह से युवा नेता ने उनके सभी मुद्दें के समाधान का आश्वासन दिया, उससे वह खुश हैं’’।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सारे मुद्दे सुलझा लिये गये हैं। पार्टी इन मुद्दों को देखेगी। मैं सभी कार्यकर्ताओं से कहना चाहती हूं कि अगर उन्हें कोई समस्या है तो उन्हें अन्य विकल्पों की ओर देखने के बजाय इस मामले पर पार्टी के साथ चर्चा करनी चाहिए।’’