अभिनेता रजनीकांत की तबियत बिगड़ी, अपोलो में कराया गया भर्ती


भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रजनीकांत की तबियत अचानक बिगड़ जाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
मनोरंजन Updated On :

हैदराबाद। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रजनीकांत की तबियत अचानक बिगड़ जाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर्स की टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है।

अपोलो ने प्रेस रिलीज कर बताया कि उनके ब्लड प्रेशर की गंभीर शिकायत होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनके ब्लड प्रेशर की जांच की जा रही है। फिलहाल तबियत ठीक न होने की वजह से उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा, ताकि उनका सही से इलाज किया जा सके।

बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत अपने प्रोजेक्ट के चलते हैदराबाद में ही थे। जहां पर वह पिछले 10 दिनों से रामोजी फिल्म सिटी में ‘अन्नात्थे’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान क्रू के 8 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। जिसके चलते रजनीकांत का भी 22 दिसम्बर को टेस्ट कराया गया था, जो निगेटिव आया था।

लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने खुद को आइसॉलेट कर लिया था और उनका ठीक से ध्यान रखा जा रहा था। उनके अन्दर कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन उनके ब्लड प्रेशर में काफी उतार-चढ़ाव हो रहा था। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले भी फिल्म की शूटिंग को कोरोना के चलते 9 महीने के लिए रोक दिया था। जिसके बाद सुपरस्टार रजनीकांत के जन्मदिन के एक दिन बाद यानी 14 दिसंबर को हैदराबाद में शूटिंग दोबारा शुरू की गई थी, लेकिन रजनीकांत के बीमार होने के बाद फिर से फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है।



Related