अभिनेत्री राधिका मदान ने शुरू की फिल्म ‘सना’ की शूटिंग


सामाजिक मुद्दे पर आधारित इस फिल्म के लेखक एवं निर्देशक सुधांशु सारिया हैं। ‘सना’ एक हठी और महत्वाकांक्षी लड़की की कहानी है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
मनोरंजन Updated On :

मुंबई। अभिनेत्री राधिका मदान ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म ‘सना’ की शूटिंग शुरू की।

सामाजिक मुद्दे पर आधारित इस फिल्म के लेखक एवं निर्देशक सुधांशु सारिया हैं। ‘सना’ एक हठी और महत्वाकांक्षी लड़की की कहानी है।

फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग मुंबई में की जा रही है। फिल्म में सोहम शाह और शिखा तलसानिया भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

राधिका ने कहा कि वह इस फिल्म में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

राधिका (26) ने एक बयान में कहा, ‘‘ मेरे लिए फिल्म की शूटिंग के पहले दिन से ज्यादा रोमांचक कुछ भी नहीं है। सुधांशु इस फिल्म के जरिए कई शानदार चीजों को एक साथ ला रहे हैं और हम इसकी शूटिंग करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।’’

फिल्म का निर्माण सुधांशु सारिया की कम्पनी ‘फोर लाइन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया जा रहा है।