RRR की शूटिंग शुरू कर आलिया भट्ट ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में की एंट्री


‘आरआरआर’ फिल्म में 20वीं शताब्दी की शुरुआत के दो स्वतंत्रता सेनानियों अलुरी सीताराम राजू और कुमराम भीम के जीवन के आधार पर काल्पनिक कहानी बुनी गई है। इन दोनों का किरदार राम चरण और एन टी रामा राव जूनियर अदा कर रहे हैं।


भाषा भाषा
मनोरंजन Updated On :

मुंबई।अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हैदराबाद में एस एस राजामौली की फिल्म ‘ राइज रोर रिवोल्ट’ (आरआरआर) की शूटिंग शुरू की।

अभिनेत्री इस तेलुगु भाषा की फिल्म के साथ दक्षिण भारत की फिल्मी दुनिया में पदार्पण करने जा रही है। अभिनेत्री ने रविवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।

कार से अपनी सेल्फी शेयर करते हुए 27 वर्षीय भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘‘ टीम आरआरआर से मिलने जा रही हूं।’’

‘आरआरआर’ फिल्म में 20वीं शताब्दी की शुरुआत के दो स्वतंत्रता सेनानियों अलुरी सीताराम राजू और कुमराम भीम के जीवन के आधार पर काल्पनिक कहानी बुनी गई है। इन दोनों का किरदार राम चरण और एन टी रामा राव जूनियर अदा कर रहे हैं।

‘बाहुबली’ से प्रसिद्धी पाए राजामौली की इस फिल्म की शूटिंग कोविड-19 महामारी की वजह से रूक गई थी और करीब सात महीने बाद जरूरी एहतियात के साथ हैदराबाद में शूटिंग शुरू हुई।

इसका निर्माण डीवीवी एंटरटेनमेंट कर रही है और इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन भी हैं। यह फिल्म आठ जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।

 



Related