बिहार में हत्या व लूट में बढ़ोतरी चिंताजनक : संजय जायसवाल


पिछले दिनों दो दिनों में 27 हत्या होने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसे लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। विपक्ष ने तो इन घटनाओं को कानून-व्यवस्था के ध्वस्त होने का सबूत बताया। उन्होंने इस मामले में चंपारण के मामलों का खासतौर से जिक्र किया।


अमरनाथ झा
बिहार Updated On :

पटना। बिहार में हत्या और लूट की बढ़ती घटनाओं पर विपक्ष ही नहीं, सरकार में साझीदार भाजपा ने भी चिंता जताई है। पिछले दिनों दो दिनों में 27 हत्या होने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसे लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

विपक्ष ने तो इन घटनाओं को कानून-व्यवस्था के ध्वस्त होने का सबूत बताया। उन्होंने इस मामले में चंपारण के मामलों का खासतौर से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हाल में हुई घटनाओं में पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है।

उल्लेखनीय है कि हत्या और लूट की घटनाओं के अलावा अपराधियों ने एक आईपीएस अफसर के नेतृत्व वाली पुलिस टीम पर छपरा जेल के सामने बम फेंका और फायरिंग की। इधर राजधानी पटना में ही पिछले शनि और रविवार को तीन लोगों की हत्या हो गई।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को टैग करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि शायद यही वह जंगल राज है जिसका उल्लेख एनडीए के स्टार प्रचारक अर्थात प्रधानमंत्री हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान कर रहे थे।

यादव ने यह भी कहा कि राज्य में औसतन हर दिन दर्जन भर हत्याएं हो रही हैं। इन हत्याकांडों को सुलझाने और अपराधियों को पकड़ने में पुलिस बुरीतरह नाकाम रही है।

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि एनडीए सरकार बनने के साथ ही अपराधी सक्रिय हो गए और उनकी गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।

जदयू-भाजपा गठबंधन के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार के 16 नवंबर को शपथ लेने के दिन से अभी तक हत्या,बलात्कार, लूट आदि की 50 से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं।

सीपीएम नेता अशोक मिश्रा ने कहा है कि एनडीए की नई सरकार कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम रही है। हत्या की खबरें सारण, सिवान, नवादा, खगडिया, नालंदा, बक्सर, गोपालगंज, कैमूर और भागलपुर से आई हैं।

 



Related