
म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान, चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। गर्दन में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां उनकी ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम जैसे टेस्ट किए जा रहे हैं।
एआर रहमान को रविवार सुबह चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर अस्पताल ले जाया गया था। स्पेशल डॉक्टर्स की टीम उन्हें देख रही है। उन्हें एंजियोग्राम करवाना पड़ सकता है।
NDTV के मुताबिक एरआर रहमान सिंगर हाल ही में लंदन से लौटे हैं। वे रमजान के रोजे भी रख रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें डिहाइड्रेशन की शिकायत हुई। ऐसे में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। फिलहाल उनकी तबीयत पहले से बेहतर है और डॉक्टर्स उनके सभी जरूरी टेस्ट कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सब कुछ सही रहा तो शाम तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने नवंबर 2024 में सायरा बानो से तलाक ले लिया था। सिंगर ने शादी के 29 साल बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए अपना डिवोर्स अनाउंस किया था। उनके तीन बच्चे रहीमा, खतीजा और अमीन हैं और तलाक के समय उनके बच्चों ने भी सभी से अपील की थी कि इस नाजुक घड़ी में लोग उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखे।
वर्कफ्रंट पर एआर रहमान की इस साल दो फिल्में पर्दे पर आ चुकी हैं। उनकी फिल्म ‘छावा’ जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में हैं, पर्दे पर राज कर रही है। इसके अलावा तमिल फिल्म ‘कधलीका नेरामिल्लई’ भी रिलीज हुई है। एआर रहमान के पास पाइपलाइन में मणिरत्नम की ‘ठग लाइफ’ है जिसमें कमल हासन लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 10 जून को रिलीज हो सकती है। इसके अलावा वे ‘लाहौर 1947’, ‘तेरे इश्क में’, ‘रामायण’ सीरीज, राम चरण की आरसी 16 और ‘गांधी टॉक्स’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा होंगे।